नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में एक इमारत की खुली लिफ्ट से गिरकर 29 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान अजमेरी गेट इलाके में डीडीए फ्लैट निवासी मुकेश राउत के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 7.45 बजे कमला मार्केट थाने में सूचना मिली कि सिटी मार्केट में ऊंचाई से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है, इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मौके पर, पुलिस टीम ने पाया कि घायल को पहले ही एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा, टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और यह पता चला कि इमारत में स्थानीय निर्मित खुली लिफ्ट का इस्तेमाल किया गया था।
अधिकारी ने कहा, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।(आईएएनएस)
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope