• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वित्त मंत्री के राहत पैकेज पर PM मोदी ने किया ट्वीट और भी प्रतिक्रिया देखें...

Mamta Bid on Finance Ministers Relief Package This is Big Zero, See More Feedback - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली :PM मोदी ने ट्वीट कर के कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा आज की गई घोषणाएँ व्यवसायों विशेषकर MSMEs की समस्याएं हल करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेंगी।घोषित कदम लिक्विडिटी को बढ़ावा देंगे,उद्यमियों को सशक्त बनाएंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना को मजबूत करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "एमएसएमई सेक्टर के 45 लाख उद्यमियों को तीन लाख करोड़ की कोलैटरल फ्री क्रेडिट लाइन से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करने में मदद मिलेगी। कामगारों के लिए ईपीएफ सपोर्ट दिया गया है। तीन हजार करोड़ रुपए का लिक्विडिटी इंफ्यूजन देकर वित्तीय क्षेत्र को भी फौरी राहत दी गई है।"
राजनाथ सिंह ने एक और ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के विजन से प्रेरित और प्रभावित 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज के अंतर्गत एमएसएमई, एनबीएफसी, एमएफआई और कामगारों को आज बड़ी राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई।"
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ :20लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की जो घोषणा की है उस क्रम में MSME's को जो राहत दी गई है उसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान :माननीय PM जी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। ये केवल नारा नहीं मंत्र है और इसे जमीन पर उतारने का रोडमैप भी तैयार है। आज MSME सेक्टर के लिए जो राहत की घोषणा माननीय वित्त मंत्री महोदया द्वारा हुई वो सचमुच में आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी :लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी... लेकिन यह बड़ा ज़ीरो है। राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल :देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में आज की घोषणाएं अहम योगदान देंगी।हमारे MSMEसेक्टर ने करोड़ों प्रवासी मजदूरों को काम देकर वर्षों से देशसेवा की है। कई तरह की छूटें भी दी गई हैं। इसके लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करता हूं।

केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह :आज जो भारत सरकार ने पावर सेक्टर के लिए पैकेज की घोषणा की है वो बहुत राहत पहुंचाएगा। लॉकडाउन के चलते पावर सेक्टर प्रेशर में था। कंपनियों के कलेक्शन घटकर 10-15% हो गए थे। उनकी ऐसी स्थिति नहीं थी कि वो जनरेशन कंपनियों को पे कर सकें।

अभिषेक मिश्रा समाजवादी पार्टी :MSME सेक्टर भारत के विकास में 30%और रोजगार में 48-50%सहयोग करता है। MSMEसेक्टर पिछले 3सालों से तनाव में है क्योंकि लिक्विडिटी, क्रेडिट और वर्किंग कैपिटल की लाइन्स उपलब्ध नहीं हो रही थीं।एक पैकेज को अगर समझें तो पाएंगे कि शायद ही किसी को उसका लाभ मिल पाएगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक: वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित आर्थिक पुनरुद्धार पैकेज ने देश में MSME सेक्टर को उम्मीद दी है। ये पैकेज विशाल #MSME सेक्टर में श्रमिकों के लिए लाखों रोजगार उत्पन्न करेगा।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद :आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने जिन योजनाओं की घोषणा की है ये सब अपने आप में बहुत अच्छी पहल है ये तो पहली खेप है और बहुत कुछ आएगा। देश एक नई आशा और एक नए संकल्प के साथ इस कोविड के अभिशाप के बावजूद आर्थिक रूप से मजबूत राष्ट्र बनकर उभरेगा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mamta Bid on Finance Ministers Relief Package This is Big Zero, See More Feedback
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mamta bid on finance ministers relief package this is big zero, see more feedback, mamta benerjee, pm modi, narendra modi, nirmala sitaraman, financial package lockdown, coronavirus, covid-19, coronavirus lockdown 40, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved