नई दिल्ली।भाजपा आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को असंवेदनशील व्यक्ति बताते हुए कहा है कि पहले ममता बनर्जी ने दो हजार रुपये के नोट को लेकर यह कहा था कि कि वे उसका उपयोग ही नहीं करती लेकिन अब उन्हीं के लोग बालासोर रेल हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों को दो हजार रुपये के नोटों के साथ अपनी फोटो खिंचवाने के लिए मजबूर कर रहे हैं जो उन्हें मदद के तौर पर दिया जा रहा है। मालवीय ने ट्वीट कर कहा, "ममता बनर्जी जैसा असंवेदनशील व्यक्ति मिलना मुश्किल होगा। पिछले हफ्ते, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह 2,000 रुपये के नोट का उपयोग नहीं करती है और उनके पूरे घर में 8 से अधिक नोट नहीं थे। उसके बाद उनके दूत उन लोगों के घर पहुंचे, जिन्होंने बालासोर त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया था और उन्हें 2,000 रुपये के नोटों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मजबूर किया, जो कथित रूप से वित्तीय सहायता के रूप में पेश किया गया था।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मालवीय ने आगे भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि पीड़ितों का इस तरह उपहास करने के लिए पूरी तरह से भ्रष्ट होना पड़ता है।(आईएएनएस)
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope