मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। हालांकि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा कर ली, लेकिन उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने शनिवार को एक बार फिर सरकार गठन के सिलसिले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि बेशक महाराष्ट्र में अगली सरकार शिवसेना के नेतृत्व में बनने जा रही है और मुख्यमंत्री हमारा ही होगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राउत ने आगे कहा कि पुराने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तुलना में नया एनडीए बहुत अलग है। आज के एनडीए का संयोजक कौन है? आडवाणीजी इसके संस्थापकों में से एक थे, जिन्होंने या तो इसे छोड़ दिया है या फिर वे सक्रिय नहीं हैं।
शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे को छोड़कर शिवसेना के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
Daily Horoscope