• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाकुंभ 2025 : अयोध्या से प्रयागराज तक विशेष हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जाएगी

Mahakumbh 2025: Special helicopter service will also be started from Ayodhya to Prayagraj - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। अगले साल प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को भव्य और दिव्य बनाने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जा रहा है। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या से प्रयागराज तक विशेष हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के अशोका होटल में शुक्रवार को महाकुंभ-2025 को लेकर प्रिल्यूड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री और संस्कृति एवं पर्यटन सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने महाकुंभ की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए सरकार ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का सहयोग भी उत्तर प्रदेश सरकार को भरपूर मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारी सभ्यता-संस्कृति और सनातन धर्म के लिए एक विशेष महत्व रखता है, जिसका आयोजन जनवरी माह में प्रयागराज में किया जा रहा है। उसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार अथक प्रयास कर रही है। लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।

जयवीर सिंह ने कहा कि गंगा को साफ करने से लेकर लोगों के रहने के लिए टेंट सिटी की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। सारी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। इस आयोजन में देश-विदेश से भी लोग आएंगे। भूटान, नेपाल, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया, म्यांमार, ब्रिटेन, मॉरिशस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, पोलैंड, ब्राजील, नाइजीरिया, जापान जैसे देशों के राजदूत एवं उच्चायोग के अधिकारियों को भी निमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जा रही है। हवाई सेवाओं से लेकर रेल और सड़क मार्ग से आवागमन की सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। कुछ स्पेशल ट्रेनें और वंदे भारत को भी चलाने का प्रस्ताव सरकार ने पास किया है। इस बार हेलीकॉप्टर के जरिए प्रयागराज में लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था रहेगी। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से प्रयागराज तक विशेष हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

इसके अलावा महाकुंभ के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त भी चाक-चौबंद रहेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएससी, सीआईएसएफ आदि को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। सीसीटीवी से लेकर के ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। इस बार महाकुंभ मेले में 35 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahakumbh 2025: Special helicopter service will also be started from Ayodhya to Prayagraj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, prayagraj, mahakumbh-2025, uttar pradesh, ayodhya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved