नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वोटरों को लुभाने में जुट गई है। बीजेपी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में दलित वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए भीम महासंगम विजय संकल्प-2019 रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं इस रैली में 5 हजार किलो समरसता खिचड़ी पकाकर बीजेपी बांटेगी। इस समरसता खिचड़ी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी 14 जिलों के परिवारों के घर-घर जाकर चावल, दाल, नमक व अन्य सामग्री को इकट्ठा किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इतना ही नहीं इस रैली में एक वल्र्ड रिकॉर्ड भी बनेगा। 20 फीट व्यास वाले और छह फीट गहरे बर्तन में खिचड़ी को पकाकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस रैली में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, थावर चंद गहलोत, रामलाल, श्याम जाजू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope