• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव परिणाम LIVE, जानें-कहां कौन जीता

LIVE: Meghalaya, Tripura, Nagaland Assembly election result - Delhi News in Hindi

अगरतला/शिलांग/कोहिमा। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आना जारी है। त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं, मेघालय में कांग्रेस और एनपीपी 19-19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। माना जा रहा है कि त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। तीनों राज्यों में विधानसभा की 69 से 60 सीटें हैं। त्रिपुरा में मतदान 18 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को हुआ था।

लाइव अपडेट्स

- नगालैंड: कुल 57 में से 32 सीटों के परिणाम घोषित। बीजेपी (8), एनडीपीएफ (6) और एनपीएफ (17) सीटें जीत चुकी है।
- मेघालय में 59 में से 55 सीटों पर नतीजे घोषित। कांग्रेस (20) सबसे आगे, नैशनल पीपल्स पार्टी (17) दूसरे नंबर पर। बीजेपी के खाते में 2 सीट।
- त्रिपुरा में बीजेपी 40 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे।
- मेघालय चुनाव: शिलॉन्ग में अहमद पटेल, बीजेपी ने NPP से साधा संपर्क
- नगालैंड में भी बीजेपी को मिल सकता है बहुमत। 34 सीटों पर बीजेपी, 20 पर एनपीएफ और 6 पर अन्य हैं आगे।
- यह जीत कम्युनिस्ट शासन के खिलाफ मजदूर-निचले वर्ग की बगावत का संकेत है। जनजातीय लोगों को मणिक सरकार के हाथों बहुत कष्ट झेलना पड़ा है: बीजेपी रणनीतिकार रजत सेठी
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी ने त्रिपुरा में कैम्पिंग किया और सभी संभावित छोटी-बड़ी स्ट्रैटिजी पर काम कर इस जीत को संभव बनाया: बीजेपी रणनीतिकार रजत सेठी
- नगालैंड: कुल 57 में से 32 सीटों के परिणाम घोषित। बीजेपी (8), एनडीपीएफ (6) और एनपीएफ (17) सीटें जीत चुकी है।
- मेघालय में 59 में से 55 सीटों पर नतीजे घोषित। कांग्रेस (20) सबसे आगे, नैशनल पीपल्स पार्टी (17) दूसरे नंबर पर। बीजेपी के खाते में 2 सीट।
- बीजेपी ने त्रिपुरा चुनावों में अन्य फैक्टर्स के अलावा पैसे और अन्य संसाधनों का भी जमकर उपयोग किया है। बीजेपी यहां सभी ऐंटी-लेफ्ट वोट को हासिल करने में कामयाब रही- सीपीएम
- मेघालय में हमारे पास स्पष्ट बहुमत है। हालांकि त्रिपुरा और नगालैंड में हमें असफलता मिली है, जिस पर हमें काम करना होगा- अहमद पटेल, कांग्रेस
- जब तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल में बीजेपी नहीं आ जाती है, तब तक पार्टी का गोल्डन पीरियड शुरू नहीं होगा। कर्नाटक में तो हम जीतेंगे ही। जीत के बाद जीत एक पॉजिटिव संकेत है। इससे 2019 के लिए हमारा आत्मविश्वास और भी बढ़ा है - शाह
- अगर हम मेघालय को छोड़ भी दें तो आज देश के 21 राज्यों में बीजेपी-एनडीए की सरकार है। सभी जगहों पर नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार के पक्ष में ही परिणाम आ रहे हैं- शाह
- त्रिपुरा में हमें स्पष्ट बहुमत मिल सकता था, लेकिन हम अपने कैबिनेट में सहयोगी दलों के सदस्यों को भी सम्मिलित करेंगे- शाह
- जहां तक लेफ्ट का सवाल है, तो यह सिद्ध हो चुका है कि लेफ्ट अब देश के किसी भी क्षेत्र के लिए राइट नहीं है- अमित शाह
- 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि पूर्वोत्तर भारत तक विकास नहीं पहुंचा है। उन्होंने तुरंत ऐक्ट ईस्ट की पॉलिसी पर काम करना शुरू कर दिया। यह जीत उनकी नीतियों की जीत है- अमित शाह
-त्रिपुरा में 1 सीट पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित किए। 1 सीट पर आरपीएफटी को जीत मिली।
-नगालैंड में 2 सीटों पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित किए। 2 सीटों पर एनपीएफ को जीत मिली।
-मेघालय में 18 सीटों पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित किए। 9 पर कांग्रेस, 3 पर एनपीपी, 4 सीटों पर यूडीपी प्लस और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली।
-नगालैंड के पेरेन से सीएम टीआर जेलियांग आगे चल रहे हैं।
त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार धानपुर सीट से आगे चल रहे हैं।
-मेघालय के अंपति से सीएम मुकुल संगमा जीते।
-त्रिपुरा में बीजेपी के सहयोगी दल आईपीएफटी के उम्मीदवार को मिली पहली जीत।
-मेघालय में 2 पर कांग्रेस, एक पर एनपीपी, 4 सीटों पर यूडीपी प्लस और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली।
-मेघालय में 9 सीटों पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित किए।
-कुछ ही देर में बीजेपी दफ्तर पहुंचने वाले है बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में पार्टी कार्यकर्ताओं को कर सकते हैं संबोधित।
-त्रिपुरा में बीजेपी अध्यक्ष विप्लव कुमार देव को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री।
-बीजेपी महासचिव रामलाल ने जीत को बताया ऐतिहासिक। कहा, जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली।
-त्रिपुरा में रचा जा सकता है इतिहास। 17 सीटों पर लेफ्ट तो 42 पर बीजेपी प्लस को बढ़त मिलती दिख रही है।
-बीजेपी ने दो राज्यों में भेजे रणनीतिकार, हिमांता को भेजा गया मेघालय और नगालैंड के लिए निकले राम माधव।
-त्रिपुरा में लेफ्ट-28 और बीजेपी 33 पर आगे।
-मेघालय में कांग्रेस-21, एनपीपी-14 और बीजेपी 6 सीट पर आगे।
-नगालैंड में बीजेपी-21, एनपीएफ-26 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे।
-त्रिपुरा के अगरतला में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह। रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलता देख ढोल की धुन पर कार्यकर्ता नाच रहे हैं।
-त्रिपुरा में बीजेपी के पक्ष में दिख रहे रुझान के बाद अगरतला में बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में खुशी मना रहे है कार्यकर्ता।
-केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि तीनों राज्यों में रुझान एक नई राजनीतिक दिशा की ओर इशारा करते हैं। इसका राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर होगा। हम तीनों राज्यों में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं।
-त्रिपुरा में 59 सीटों पर रुझान आए। लेफ्ट-19 और बीजेपी 40 पर आगे।
-मेघालय में 59 सीटों पर रुझान आए। कांग्रेस-26, एनपीपी-12 और बीजेपी 5 सीट पर आगे।
-नगालैंड में 60 सीटों पर रुझान आए। बीजेपी-29, एनपीएफ-26 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में 59 सीटों पर रुझान आए। लेफ्ट-32 और बीजेपी 27 पर आगे।
-मेघालय में 54 सीटों पर रुझान आए। कांग्रेस-19, एनपीपी-15 और बीजेपी 7 सीट पर आगे।
नगालैंड में 57 सीटों पर रुझान आए। बीजेपी-26, एनपीएफ-27 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में 60 में से 56 सीटों पर रुझान आए। लेफ्ट-30 और बीजेपी 26 पर आगे।
-मेघालय में 60 में से 43 सीटों पर रुझान आए। कांग्रेस-17, एनपीपी-14 और बीजेपी चार सीट पर आगे।
नगालैंड में 60 में से 41 सीटों पर रुझान आए। बीजेपी-20, एनपीएफ-19 और कांग्रेस एक सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में 22 सीटों पर लेफ्ट, 21 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस को आगे चल रही है।
- मेघालय में 9 सीटों पर कांग्रेस, 4 सीट पर बीजेपी और 11 पर एनपीपी आगे चल रही है।
-नगालैंड में 12 सीटों पर बीजेपी+ और 4 पर एनपीएफ आगे चल रही है।
-त्रिपुरा में बीजेपी-लेफ्ट की बीच कांटे की टक्कर, लेफ्ट-17 और बीजेपी-18 पर आगे।
-अगर नगालैंड में बीजेपी से एनपीएफ हाथ मिला ले तो यहां बीजेपी की सरकार बन सकती है।
-नगालैंड में बीजेपी 12 सीटों पर आगे, एनपीएफ 3 पर आगे।
-त्रिपुरा में लेफ्ट को भारी बढ़त, 16 सीटों पर आगे निकली, बीजेपी 6 सीट पर आगे।
-मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी, 8 सीटों पर आगे निकली।
-तीनों ही राज्यों में बीजेपी को अच्छी बढ़त, मोदी लहर बरकरार।
-नगालैंड में बीजेपी चार सीटों पर आगे चल रही है, एनपीएफ दो सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में बीजेपी आठ और लेफ्ट 11 सीट पर आगे चल रही है।
-मेघालय में बीजेपी-3, कांग्रेस-4 और एनपीपी-4 सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीच काटे की टक्कर, 7 पर लेफ्ट और 5 पर बीजेपी को बढ़त।
-सोनामुरा सीट पर बीजेपी आगे।
-त्रिपुरा में बीजेपी तीन सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में बीजेपी दो सीट और लेफ्ट एक सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में बीजेपी का खाता खुला, एक सीट पर आगे।
-त्रिपुरा में पहला रुझान, लेफ्ट एक सीट पर आगे चल रही है।
-कुछ ही देर में पहला रूझान आने वाला है।
-दोनों ही राज्यों में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है।
-मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं और उम्मीद है कि पूरी प्रक्रिया बिना किसी दिक्कत के पूरी हो जाएगी: डी मारक, एसपी शिलॉन्ग
-पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल का जवाब आज कुछ ही घंटों बाद मिल जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों राज्यों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
-त्रिपुरा में वर्ष 1993 से ही माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा की सरकार रही है, लेकिन दो एग्जिट पोल में इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।
-मतगणना से पहले हालांकि माकपा और भाजपा दोनों ने दावा किया है कि उसकी सरकार बनने जा रही है। किसके दावे में दम था, यह शनिवार को दोपहर बाद से स्पष्ट होने लगेगा।
-वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने त्रिपुरा में 50 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी। मात्र 1.87 फीसदी वोट मिलने के कारण यह पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। माकपा को 49 में से 55 सीटें मिली थीं। कांग्रेस 48 सीटों पर लड़ी थी और उसे 10 सीटों से संतोष करना पड़ा था।
-मेघालय में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट मुकाबले में था।
-वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने इस राज्य में 13 उम्मीदवार उतारे थे, मगर कोई जीत न सका था। एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं।
- नगालैंड में भाजपा इस बार नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी अखाड़े में उतरी। दोनों ने क्रमश: 20 और 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। सीवी वोटर के सर्वे में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बनने के आसार बताए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-LIVE: Meghalaya, Tripura, Nagaland Assembly election result
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nagaland election results, tripura election results, meghalaya election results, meghalaya, tripura, nagaland, assembly election result, assembly election result 2018, left, bjp, congress, meghalaya assembly election result, tripura assembly election result, nagaland assembly election result, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved