नई दिल्ली । केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि असम में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे । असम में 126 विधानसभा सीटें है। असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केरल में 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा।
तमिलनाड़ु में 234 विधानसभा भी 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा ।
पुडुचेरी में भी 30 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 8 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा, 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को होगा। पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा। 22 अप्रैल को 6 चरण का मतदान होगा। 26 अप्रैल को 7वें चरण का मतदान होगा। जबकि 8वें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा ।
इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आयेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों को कोरोना का टीका लगेगा। वहीं मतदान का वक्त एक घंटा बढ़ाया गया है।अरोड़ा ने विज्ञान भवन में मीडिया को बताया कि
कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराना ऐतिहासिक क्षण रहा।
सुनील अरोड़ा ने कहा कि जून में 18 सीटों के राज्य सभा चुनाव भी हुए। सुनील
अरोड़ा ने कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले सभी चुनाव कार्मिकों की सराहना
की। उन्होंने कहा कि सभी चुनावी राज्यों का आयोग ने दौरा कर वहां सभी तरह
की स्थितियों का परीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों में 824 सीटों पर नामांकन की ऑनलाइन सुविधा होगी । इन 5 राज्यों में चुनाव के दौरान सीआरपीएफ की तैनाती होगी । सीसीटीवी की निगरानी में मतदान होगा। साथ ही 18 करोड़ से अधिक मतदान वोटिंग में हिस्सा ले सकेंगे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope