नई दिल्ली। पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को गिरफ्तारी के तीन साल बाद कॉन्सुलर एक्सेस मिला। पाकिस्तान में भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया ने सोमवार को इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की। इसके बाद भारत ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के अधिकारी आज कुलभूषण जाधव से मिले। हमें अभी इस पर विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। मुलाकात के दौरान ये साफ था कि कुलभूषण जाधव के उपर काफी दबाव बनाया गया है।
इस्लामाबाद स्थित अपने भारतीय दूतावास के अधिकारियों से पूरी विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद भारत इस पर आगे निर्णय लेगा कि अब क्या करना है। हमें ये देखना है कि क्या पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के निर्देशों का पालन किया है या नहीं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जाधव की मां से मुलाकात की और उन्हें आज के सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope