नई दिल्ली/ इस्लामाबाद| पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि कथित
भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की उनकी पत्नी व मां से मुलाकात से पहले भारत
को जाधव के मामले में राजनयिक पहुंच नहीं दी गई है। विदेश कार्यालय के
प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि जाधव व उनके परिवार के बीच की तय मुलाकात
में भारतीय राजनयिक की मौजूदगी का मतलब भारत को राजनयिक पहुंच देना नहीं
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि
भारत को जाधव के मामले में राजनयिक पहुंच दी गई है, उन्होंने इसे 'रियायत'
बताया था। इससे पहले दिन में दुबई से यहां पहुंचने के बाद जाधव की मां
अवंती व पत्नी विदेश कार्यालय में उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। उन्हें मिलने
के लिए 30 मिनट के समय की इजाजत दी गई। उनके साथ भारतीय उप उच्चायुक्त
जे.पी. सिंह भी थे।
जाधव की मां व पत्नी आज ही पाकिस्तान से रवाना
हो जाएंगी। विदेश कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़कों पर यातायात को बंद किया
गया है। पूर्व नौसेना अधिकारी से व्यापारी बने जाधव को 3 मार्च 2016 को
गिरफ्तार किया गया था। उन्हें आतंकवाद व जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की
सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। इस सजा पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
ने रोक लगाई हुई है।
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope