नई दिल्ली। कोलकाता पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए सीबीआई के पूर्व निदेशक नागेश्वर राव के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने छापा मारा वह सेंट्रल कोलकाता में और दूसरा सॉल्ट लेक में हैं, जहां सीबीआई के पूर्व निदेशक की पत्नी की कंपनी एंगेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबरों के अनुसार पुलिस ने यह छापा सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर मारे गए छापे के बदले में मारा है। इस दौरान, राजीव कुमार शिलांग पहुंच गए हैं, शारदा घोटाले के सिलसिले में शनिवार को मेघालय की राजधानी में सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ की जाएगी। पूर्व सीबीआई चीफ एम नागेश्वर राव का 30 अक्टूबर 2018 को जारी किया गया बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने एंगेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ किसी तरह का लिंक होने से मना किया था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope