• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नामांकन पत्र भरने के बाद खड़गे बोले: बचपन से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं

Kharge said after filing nomination papers: I am associated with the ideology of Congress since childhood - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन पत्र भरा। खड़गे ने सभी का शुक्रिया किया और इस बात का भी जिक्र किया कि, मैं जो लड़ाई हमेशा लड़ते हुए आया हूं और हमेशा लड़ना चाहता हूँ। कांग्रेस की विचारधारा के साथ मैं बचपन से जुड़ा हूं, 8 वीं कक्षा में पोस्टर्स चिपकाया करता था।

नामांकन पत्र भरने के बाद खड़गे कांग्रेस मुख्यालय से सीधे राजघाट पहुंचेंगे। कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम बिल्कुल साफ हो चुका है, हालांकि 17 अक्टूबर को इसका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

मीडिया से बात करने के दौरान खड़गे ने कहा, आज मैंने कांग्रेस की ओर से अपना नामांकन पत्र पेश किया है और मुझे सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, डेलीगेट्स और स्टेट लीडर्स का प्रोत्साहन मिला है। नॉमिनेशन भरने समय सभी खुद यहां थे, इसलिए सभी का धन्यवाद। मेरे लिए सभी डेलीगेट्स लीडर्स कार्यकर्ता कांग्रेस के सभी नेता, जिन्होंने प्रोत्साहित किया, और चुनाव लड़ने के लिए साथ मिला, उनके लिए आभारी हूं। अब चुनाव है, 17 तारीख को देखा जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, मैं जो लड़ाई हमेशा लड़ते हुए आया हूं और हमेशा लड़ना चाहता हूं। कांग्रेस की विचारधारा के साथ मैं बचपन से जुड़ा हूं। गांधी, पंडित नेहरू, बाबा साहब की विचारधारा को आगे किया। इंदिरा गांधी ने खुद प्रोत्साहित करके हमें कांग्रेस में काम करने का अवसर दिया। पहला टिकट 1972 में मिला, तब से चुना जाता रहा हूं, उसी तरह आज सभी नेताओं की तरफ से मुझे कांग्रेस प्रेसिडेंट की तरफ से नामांकित किया गया है।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है। वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे, वोटिंग तभी होगी जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। अगर एक प्रत्याशी खड़ा होता है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kharge said after filing nomination papers: I am associated with the ideology of Congress since childhood
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ideology of congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved