• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खड़गे ने राज्य सभा सभापति का किया अपमान : प्रल्हाद जोशी

Kharge insulted Rajya Sabha Chairman: Pralhad Joshi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली | केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राज्य सभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों (विपक्षी दलों) ने लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा सभापति के आदेश का उल्लंघन करने का फैसला कर लिया है और यह उनकी मानसिकता बन गई है। खड़गे के व्यवहार की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज राज्य सभा मे जो कुछ हुआ, उसे सारे देश और मीडिया ने देखा है। विपक्षी सांसद भारत-चीन पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करते हुए वेल में आ गए। सभापति ने बार-बार हाथ जोड़ कर, खड़े होकर इनसे अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया, लेकिन ये अपनी सीट पर नहीं गए। इसके बाद सभापति ने सदन के नेता और विपक्ष के नेता को अपने चैंबर में बात करने के लिए आने को कहा, तब एकदम अहंकार से सभापति के निर्देश को ठुकराते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने आने से इंकार करते हुए कहा कि यह रूम में चर्चा का विषय नही है, इसलिए वे चैंबर में नहीं आएंगे। जोशी ने खड़गे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपनी पार्टी के नेता, जो देश में कहीं घूम रहे हैं को संतुष्ट करने के लिए यह सब करना पड़ रहा है। लेकिन खड़गे साहब को संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की गरिमा और आदर देने की परंपरा का पालन करना चाहिए।
प्रल्हाद जोशी ने आगे कहा कि आज ही लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा सभापति दोनों ने ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी सांसदों को कहा था लेकिन इन लोगों (विपक्षी सदस्यों) ने इस निर्देश को भी नहीं माना और वेल में इनके एक भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था। जोशी ने दोनों निर्देश की अवहेलना करने की घोर निंदा की।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kharge insulted Rajya Sabha Chairman: Pralhad Joshi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union parliamentary affairs minister pralhad joshi, rajya sabha and national president of congress mallikarjun kharge, rajya sabha chairman jagdeep dhankhar, lok sabha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved