नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शनिवार को गहरी संवेदना जाहिर जताते हुए पार्टी कार्यकताओं से जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अप्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोडऩे के लिए मजबूर होना पड़ा है।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘मैं केरल में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।’’ केरल में बुधार से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुनिया को आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एकजुट होना चाहिए : मोदी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया फोन टैप करने का आरोप
कुलभूषण जाधव : ICJ में भारत ने पाक के खिलाफ मजबूत पक्ष रखा, यहां देखें
Daily Horoscope