नई दिल्ली। राहुल गांधी ने पहली बार दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और 'आप' के गठबंधन से भाजपा पराजित होगी। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को चार सीटें देने के लिए तैयार है। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से यूटर्न ले लिया है। राहुल गांधी का कहना है कि हमारा दरवाजा अभी भी खुला है। लेकिन समय निकलता जा रहा है। राहुल ने ट्वीट कर यह बात कही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोदी विरोधी वोट बांट कर राहुल मोदी की मदद कर रहे हैं
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी से पूछा है कि कौन-सा यूटर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। केजरीवाल ने राहुल गांधी को लिखा है कि अभी तो बातचीत चल रही थी आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। केजरीवाल ने राहुल गांधी पर आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर बयानबाजी करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि आप यूपी और दूसरे राज्यों में मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी की मदद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर काफी वक्त से बातचीत चल रही है लेकिन दोनों ही पार्टियों के बीच इसे लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है। इससे पहले रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना था कि आखिर वक्त तक गठबंधन के लिए प्रयास करेंगे।
केजरीवाल के इस बयान के बाद कांग्रेस-आप गठबंधन की अटकलें और तेज हो गई थी। केजरीवाल ने दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में महागठबंधन की बैठक के बाद कहा था कि कांग्रेस-आप गठबंधन के लिए आखिरी वक्त तक उनका प्रयास जारी रहेगा। केजरीवाल का कहना था कि भाजपा को हराने के लिए वह कुछ भी करेंगे।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope