नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम पांच बजे थमने के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "चाहे केजरीवाल के झूठे वादे हों, विकास के नाम पर खोखले विज्ञापन हों, राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ा होना हो, दिल्ली में हिंसा भड़काने की साजिश हो, केजरीवाल का सच जनता के सामने आ चुका है। दिल्ली देश का गौरव बढ़ाने वाले मोदी जी के साथ है, दिल्ली भाजपा के साथ है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगोलपुरी में रोड शो के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि यहां की सड़कों पर भाजपा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब आगामी आठ फरवरी को होने वाली भाजपा की प्रचंड विजय की तस्वीर की झलक देता है।
-- आईएएनएस
21,772 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, अटैक क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स की होगी खरीद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope