नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार से अपनी पदयात्रा फिर से प्रारंभ की। यह दिल्ली में उनकी पदयात्रा का दूसरा चरण है। अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण में अरविंद केजरीवाल रविवार शाम राजौरी गार्डन पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के युवा मतदाताओं से काम के नाम पर वोट देने की अपील की।
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि पिछले 10 साल में उन्होंने बड़ी मेहनत से दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया है। दिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं और शिक्षा का इंतजाम किया है। दूसरी तरफ यूपी के सरकारी स्कूल हैं, जिन्हें बंद करने की तैयारी चल रही है। मैं दिल्ली के लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर गलती से भी इस बार बीजेपी को वोट दे दिया तो ये लोग दिल्ली के स्कूलों को भी इसी तरह बर्बाद कर देंगे। हमारे ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों से निकलकर अपने उज्जवल भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। वे सभी दिल्ली की शिक्षा क्रांति के सबसे बड़े गवाह हैं, उन्होंने अपने स्कूलों को बदलते देखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट भी मांगे। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी युवा वोटर जो आने वाले दिल्ली चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे, उन सभी से मेरी अपील है कि अपना पहला वोट काम के नाम पर दें, हमें और काम करने की शक्ति दें।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के पहले चरण में जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला था। इसे देखते हुए विपक्षियों ने पदयात्रा रोकने के लिए केजरीवाल पर हमला कराया। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा जारी रखी।
दीपावली के चलते पदयात्रा स्थगित की गई थी। अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण प्रारंभ करते हुए रविवार शाम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिमी दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि वह जनता से मिलने आए हैं।
--आईएएनएस
संभल हिंसा को अखिलेश यादव ने बताया सोची समझी साजिश,लोकसभा में बोले - देश में खुदाई की बातें भाईचारे को नष्ट कर देंगी
राज्यसभा में रामगोपाल यादव और प्रमोद तिवारी ने संभल मुद्दे को उठाया, सभापति बोले- 'शून्यकाल में बुलाते हैं'
मेरे शपथ ग्रहण से पहले छोड़ दो बंधक नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम
Daily Horoscope