नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि उन्होंने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कार्यकाल बढ़ा दिया है। जुलाई 2015 में डीसीडब्ल्यू प्रमुख का पद संभालने वाली स्वाति अगले तीन वर्षों यानी 2021 तक आयोग की प्रमुख के रूप में काम करेंगी। स्वाति का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म होने वाला था, जिसे दिल्ली सरकार ने बढ़ा दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वाति ने केजरीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘‘सर, आपके लगातार समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। दिल्ली की सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षा, गरिमा और समानता के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम इस बार दोगुनी मेहनत करेंगे।’’
--आईएएनएस
किसान ट्रैक्टर परेड - झड़प में घायल 20 पुलिसकर्मी, किसानों का लोकनायक में हो रहा इलाज
दिल्ली में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट
दिल्ली में कुछ तत्वों की ओर से की गई हिंसा अस्वीकार्य - अमरिंदर सिंह
Daily Horoscope