नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में निंदा की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एटोनियो गुटेरस ने कठुआ दुष्कर्म मामले को डरावना बताया और इस क्रूर अपराध में न्याय की उम्मीद जताई है। यूएन ने कहा कि इस दरिंदगी और वहशीपन को अंजाम देने वालों को कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, हमने बच्ची के साथ गैंगरेप के इस जघन्य अपराध की मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। हमें उम्मीद है कि अधिकारी अपराधियों को कानून के दायरे में लाएंगे, ताकि बच्ची के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले के सभी आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके। बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले पर महासचिव की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर दुजारिक ने यह बयान दिया।
आपको बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले के रहने वाले खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समुदाय की एक बच्ची बीते 10 जनवरी को अपने घर के पास से लापता हो गई थी। 17 जनवरी को उसी इलाके के जंगल में उसकी लाश मिली। मामले में क्राइम ब्रांच ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया। अभी तक दो पुलिस अधिकारियों सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope