नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) गुरुवार को कार्ति चिदंबरम के सहयोगी एस.भारकर रमन को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। भास्कर रमन की गिरफ्तारी सीबीआई ने बुधवार को वीजा भ्रष्टाचार मामले में की थी। आरोप है कि इन्होंने रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाने में मदद की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले भास्कर रमन को चेन्नई की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया था।
सीबीआई भास्कर रमन की दो सप्ताह की हिरासत की मांग कर रही है। ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।
मंगलवार को अधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के घर समेत देशभर में 10 जगहों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए चिदंबरम ने कहा था कि सीबीआई के पास जो पेपर है, उसमें उनका नाम बतौर आरोपी शामिल नहीं था।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार्ति चिदंबरम और भास्कर रमन समेत कई लोग आरोपी की लिस्ट में शामिल हैं। कहा जाता है कि पी चिदंबरम ने कथित तौर पर उनकी मदद की थी।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मनसा स्थित एक निजी फर्म तलवंडी साबो पावर लिमिटेड को कार्ति ने 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाया था।
सीबीआई अधिकारी ने कहा, मनसा (पंजाब) स्थित निजी फर्म को एक प्रोजेक्ट के तहत 1980 मेगावाट का ताप बिजली संयंत्र स्थापित किया जाना था, जिसके लिए चीन की एक कम्पनी के साथ अनुबंध किया गया, लेकिन उनका काम तय समय से पीछे चल रहा था। ऐसे में कंपनी अपनी साइट के लिए ज्यादा से ज्यादा चीनी व्यक्तियों और पेशेवरों को लाने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा लगाई गई सीमा से ऊपर परियोजना वीजा की जरूरत थी।'
अधिकारी ने कहा कि बिजली कंपनी ने कार्ति से अपने करीबी सहयोगी भास्कर रमन के जरिए संपर्क किया। जिसके बाद कथित तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की।
--आईएएनएस
मुंबई और कोंकण में भारी बारिश के बाद कई इलाकों आई बाढ़
पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन किया, लालू यादव का हाल-चाल जाना
बाप-बेटी की जोड़ी ने रचा इतिहास, समान फॉर्मेशन में उड़ाए हॉक-132 विमान
Daily Horoscope