• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बेंगलुरु रवाना हुए कर्नाटक के बागी विधायक, मिलेंगे विधानसभा अध्यक्ष से

नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीति संकट गत 6 दिनों में लगातार रंग बदल रहा है। पहले 11 विधायकों ने इस्तीफा दिया। अब कुल 14 विधायकों का इस्तीफा हो गया है। इससे सरकार पर संकट में आ गई। बुधवार को भी दो कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। कर्नाटक के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप विधानसभा अध्यक्ष के पास पेश हों। इसके बाद क्या होता है हम शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।

LIVE अपडेट...


-कर्नाटक में क्या होगा? इसका निर्णय आज हो सकता है क्योंकि शाम 6 बजे बागी विधायक विधानसभा विधानसभा से मुलाकात करेंगे। मुंबई के रिजॉर्ट में जो बागी विधायक रुके हुए थे वो सभी मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां से सभी बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। क्योंकि शाम 6 बजे बागी विधायक विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करेंगे।
-कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि इस फैसले को वापस लेने की अपील की है, जिसमें उन्होंने सभी बागी विधायकों को आज ही स्पीकर के सामने पेश होने को कहा था। रमेश कुमार की तरफ से इस मोहलत को बढ़ाने की अपील की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुनने के लिए हामी भर दी है। ये मामला अब शुक्रवार को ही सुना जाएगा। ऐसे में गुरुवार शाम को 6 बजे तक विधायकों को स्पीकर के सामने जाना ही होगा।

- कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बहुमत मेरे पास है। मैं इस्तीफा क्यों दूं।

-सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बागी विधायकों को शाम 6 बजे स्पीकर के सामने पेश होने का आदेश दे दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह स्पीकर से मिलकर उन्हें अपने इस्तीफे का कारण बताएं। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से आज ही विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Karnaatika political crisis: hearing of rebel legislators in Supreme Court
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karnaatika political crisis, hearing, rebel legislators, supreme court, chief minister hd kumaraswamy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved