• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कपिल मिश्रा के आरोपों की निकली हवा! आप को 2 करोड़ देने वाला आया सामने

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को फंडिंग विवाद में नया मोड़ आ गया है। 2 करोड़ का चंदा देने वाला कथित फर्जी कंपनियों का मालिक सामने आ गया है और उसने यह राशि पार्टी को चंदे के रूप में देना स्वीकार किया है। मामला आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये के चेक चंदे में देने का मामला है। इस शख्स का कहना है कि ये चारों कंपनियां जिनके नाम से आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये का चंदा अप्रैल 2014 में मिला है, वे कंपनियां फर्जी नहीं हैं, बल्कि वे चारों कंपनियां उसकी अपनी हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार में रहने वाले मुकेश शर्मा ने यह न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया के सामने आकर रही है।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के गंग विहार इलाके के निवासी मुकेश शर्मा ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कबूल किया है कि ये चारों कंपनियां मेरी हैं। मैंने आपको 2 करोड़ का चंदा दिया था। मैंने डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर चंदा दिया था। मुकेश शर्मा ने बताया कि वह राजनीतिक पचड़े में नहीं पडऩा चाहते थे इसलिए जब यह मामला दो साल पहले उठा तब मीडिया के सामने नहीं आए। मुकेश ने बताया कि मैं अरविंद केजरीवाल को नहीं जानता, न उनसे मिला, केवल चंदा देते समय पार्टी के सेक्रेटरी पंकज गुप्ता और खजांची संजू से मिला था। मैंने इसलिए चंदा दिया, क्योंकि मुझे लगता था कि ये राजनीति में कुछ अच्छा करने आए हैं। यह पूछे जाने पर कि दो साल पहले जब यह मामला उठा तब इन कंपनियों के पते पर पहुंचे रिपोर्टर को कोई नहीं मिल रहा था इसलिए इन कंपनियों के फर्जी होने का शक हुआ तो, मुकेश शर्मा ने बताया कि पहली बार इस तरह का कोई विवाद हुआ था तो हम इसमें पडऩा नहीं चाहते थे इसलिए हमने उन जगहों पर कहा था कि कोई भी आए मना कर देना इसलिए किसी को कुछ नहीं मिला, लेकिन अब 4 में से 3 कंपनी करावल नगर में रजिस्टर्ड हैं और एक अलीपुर नरेला में।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kapil Mishra,s accusations on wind! donar of 2 crore came in front
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kapil mishra, accusations, donar of 2 crore, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved