ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नई दिल्ली | दिल्ली के कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस को 20 वर्षीय अंजलि की 'विसरा जांच रिपोर्ट' मिल गई है। इसकी जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घटना के समय अंजलि नशे में थी।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के अनुसार, पीड़िता अंजलि की रिपोर्ट 24 जनवरी को दिल्ली के रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी द्वारा तैयार की गई।
सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, रिपोर्ट अब जांच का हिस्सा है। मामले में आगे की जांच जारी है।
अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ रोहिणी के एक होटल में एक पार्टी के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान रात करीब 2 बजे एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह करीब 4 बजे कंझावला इलाके में उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।(आईएएनएस)
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope