नई दिल्ली। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस काजी फैज ईसा की पत्नी ने पाकिस्तान के संघीय और सिंध सरकारों को लिखे पत्र में कहा कि 29 दिसंबर को कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर, उन्हें परेशान किया और धमकियां दीं। यह जानकारी एक न्यूज रिपोर्ट से सामने आई है। सेरेना ईसा ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ कराची में अपने रक्षा आवास में थीं जब दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में प्रवेश किया, उन्होंने उन्हें परेशान किया, धमकियां दीं और उनसे व्यक्तिगत और पारिवारिक जानकारी मांगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा कि कुछ देर बाद दो और ऐसे लोग वहां आए और उन्हें धमकाया। उनके वहां से चले जाने के बाद, दो और व्यक्ति उनके आवास में दाखिल हुए और धमकी भरे लहजे में तरह-तरह के सवाल किए।
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उन सभी लोगों ने कहा कि वे सरकारी विभाग के कर्मचारी हैं। अपने तीन पन्नों के पत्र में उन्होंने सरकार से इस घटना की जांच कराने की मांग की है।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope