• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव का किया स्वागत, बोले, जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी एनडीए सरकार

JP Nadda welcomed the Bihar elections, saying the NDA government has become synonymous with public welfare and good governance. - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। अब राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी और तैयारी तेज कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव का स्वागत किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। यह देश व प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का प्रमुख माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार का यह चुनाव प्रदेश को विकास के रास्ते पर अनवरत ले जाने, घुसपैठिया मुक्त करने और जंगलराज को फिर से आने से रोकने का चुनाव है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र की जननी बिहार की पुण्यधरा की जनता इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए को अपना आशीर्वाद और प्रचंड मतों से समर्थन प्रदान करेगी।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए संग 'हम' (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)) तैयार हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि प्रिय बिहारियों, लोकतंत्र के महापर्व 'चुनाव' की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है। परिणाम भी 14 नवंबर को आ जाएंगे। अब समय है बिहार को राष्ट्रपटल के मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें। आपका एक वोट बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेगा।
उन्होंने कहा कि मैं प्रवासी बिहारियों से भी आग्रह करता हूं कि बिहार के विकास में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप अपने गृह जिला आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' विजन के लक्ष्य के साथ पूरी तरीके से चुनावी रणभूमि में जाने को तैयार है। बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। आइए, लोकतंत्र के इस त्योहार में हम सब मिलकर नए बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JP Nadda welcomed the Bihar elections, saying the NDA government has become synonymous with public welfare and good governance.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, bihar, assembly elections, minister jp nadda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved