• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

JNU : हम अराजकता की ओर बढ़ रहे, इससे ज्यादा चौंकाने वाला और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता - चिदंबरम

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा से पता चलता है कि हम अराजकता की ओर बढ़ रहे हैं। चिदंबरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि हम तेजी से अराजकता की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने हिंसा करने वाले अपराधियों की पहचान करने और 24 घंटे के अंदर उन्हें गिरफ्तार कर कानून के कठघरे में खड़ा करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि हम यह भी मांग करते हैं कि अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाए और उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की घटना पर सरकार की जवाबदेही पर जोर देते हुए कहा कि यह कृत्य केंद्र सरकार, गृहमंत्री, उपराज्यपाल और पुलिस आयुक्त की निगरानी में हुआ है। चिदंबरम ने कहा कि यह सबसे भयावह कार्य है, जो हमने हाल के दिनों में देखा है।

इससे ज्यादा चौंकाने वाला और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने इसे दिल्ली पुलिस की ओर से एक विफलता करार देते हुए सवाल किया कि क्या पुलिस के पास अनिवार्य खुफिया जानकारी नहीं थी? उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी खुफिया जानकारी नहीं थी तो यह सरकार की खुफिया से जुड़ी विफलता है और अगर इसकी जानकारी थी तो यह उत्तरदायित्व निभाने में घोर विफलता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस आयुक्त को जवाबदेह ठहराया जाए।

जेएनयू की घटना अमित शाह के निर्देशन में : दिग्विजय

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JNU : Congress leaders P Chidambaram and Digvijay Singh attacks modi government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress leader p chidambaram, digvijay singh, modi government, congress, jnu, jawahar lal nehru university, amit shah, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved