• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिग्नेश बोले, वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी पर 5 सितंबर को करेंगे आन्दोलन

Jignesh Bole,On the arrest of leftist thinkers  Movement on September 5 - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव मामले में हुई गिरफ्तारियों का विरोध करते हुए युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा देश में उभरते दलित आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। इसके विरोध में पांच सितंबर को देश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मेवानी ने पांच सितंबर को देश भर में दलितों को आंदोलन करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के हर क्षेत्र में दलित प्रदर्शन करेंगे। यह देश में उभरते दलित आंदोलन को बदनाम करने की प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की एक साजिश है। उन्होंने बताया कि दलित आंदोलन को नक्सलवाद का ठप्पा लगाकर बदनाम करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर हमले की कथित साजिश को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सांत्वना बटोरने का एक चुनावी हथकंडा है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि आपातकाल एक झटका था जो आकर और चला गया। आज की जो स्थिति बनी हुई है व इमरजेंसी से भी बदतर है । इसका कारण यह है कि लोकतंत्र को धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को खुली छूट दे दी गई है, जिसे चाहे उसे पकड़ ले आए। भूषण ने कहा कि यदि हम अब भी खड़े नहीं हुए तो सब कुछ खो देंगे। उल्लेख है कि भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में देश के कई हिस्सों से पुणे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने वामपंथी विचारक गौतम नवलखा, वरवरा राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनोन गोंजालवेस को गिरफ्तार किया गया था। इन गिरफ्तारियों पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jignesh Bole,On the arrest of leftist thinkers Movement on September 5
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jignesh mewani, movement on september 5, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved