नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने फैसला किया है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव वह अपने बलबूते लड़ेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिहार में जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने बताया है कि पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरे दमखम से लडऩे का फैसला किया है। इस बाबत पार्टी ने रणनीति बना ली है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है, जिसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
जदयू के दिल्ली प्रभारी संजय झा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली प्रदेश इकाई के अनुरोध पर राज्य में अपने बलबूते चुनाव लडऩे पर सहमति जताई है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि पार्टी विधानसभा की 70 में से कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं और जदयू की नजर इन्हीं वोटों पर है। सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार करने आएंगे।
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा, 'झूठे प्रोपेगेंडा पर ध्यान न दें'
चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कृषि कानूनों पर सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए
पहले कोविड वैक्सीन लेने वालों में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, नीती आयोग के पॉल शामिल, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope