• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल गांधी के भाषण पर जेटली का कटाक्ष, कहा-राहुल कितना जानते हैं और कब?

Jaitley sermon on Rahul Gandhi speech, said, how much do Rahul know and when? - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने करारा जवाब दिया है। जेटली ने बुधवार को राहुल के मध्य प्रदेश की एक रैली में दिए गए भाषण का बिन्दुवार जवाब देकर तथ्यहीन ठहराया। जेटली ने राहुल की समझ और ज्ञान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बार-बार खुद से सवाल पूछते हैं कि राहुल कितना जानते हैं और कब जानेंगे?


राहुल के एमपी वाले भाषण को सुनकर जिज्ञासा और प्रबल हुई

जेटली ने कहा कि हर बार मैं जब राहुल गांधी को संसद के भीतर या बाहर सुनता हूं तो खुद से सवाल करता हूं- वह कितना जानते हैं? वह कब जानेंगे?। मध्य प्रदेश में उनके भाषण को सुनकर उनकी जिज्ञासा और प्रबल हुई है। क्या उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं दी जा रही या उन्हें तथ्यों की परवाह नहीं है। जेटली ने राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में दिए गए भाषण के छह बिन्दुओं को तथ्यहीन ठहराकर कांग्रेस अध्यक्ष को करार जवाब दिया।


सरकार ने किसी बिजनेसमैन का एक रुपया भी माफ नहीं किया
जेटली ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान पूरी तरह गलत है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश के शीर्ष 15 उद्योगपतियों का ढाई लाख करोड़ रुपये लोन माफ करने का आरोप लगाया है। जेटली ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने किसी भी उद्योगपति का एक रुपया भी माफ नहीं किया है। हकीकत बिल्कुल उलट है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिवालियेपन पर नया कानून इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड बनाया है जिसके परिणामस्वरूप जिन लोगों पर बैंकों की राशि बकाया थी वे उनकी कंपनियों को छोडक़र दिवालिया घोषित होने को मजबूर हुए हैं। अधिकांशत: ये लोन यूपीए सरकार के कार्यकाल में दिए गए थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaitley sermon on Rahul Gandhi speech, said, how much do Rahul know and when?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, arun jaitly, congress president, bjp minister, central minister, मोदी सरकार, निशाना, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश की एक रैली, भाषण जवाब, तथ्यहीन, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved