नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सुनीता केजरीवाल पर उनके पति अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करने का आरोप लगाते हुए उनके बयान की आलोचना की है। उन्होंने केजरीवाल के जन्म के दिन जन्माष्टमी होने के दावे को भी गलत बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि 1968 में अरविंद केजरीवाल का जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था, लेकिन यह बयान गलत है क्योंकि उस वर्ष जन्माष्टमी 15 अगस्त को थी, न कि केजरीवाल के जन्मदिन के दिन 16 अगस्त को।
भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने सुनीता केजरीवाल द्वारा अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करने की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "शराब घोटाले के संचालक की तुलना क्या भगवान श्रीकृष्ण से की जा सकती है?"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवाद खड़ा करने वाले कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या अब जयराम रमेश सुनीता केजरीवाल के बयान पर कुछ बोलेंगे, कोई ट्वीट करेंगे?
कांग्रेस और आप के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "दिल्ली में सभी सात सीटों पर जनता द्वारा नकारे जाने, अदालत द्वारा दलीलों को नकारे जाने और जेल में बंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का यही असली चेहरा है।"
--आईएएनएस
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope