नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में गुरुवार को तगड़ा झटका लगा है। सीबीआई की हिरासत में मौजूद चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान वे तिहाड़ जेल में रहेंगे। स्पेशल जज अजय कुमार कुहाड़ ने चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल की उस दलील को खारिज कर दिया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जाना चाहिए।
2 दिन की सीबीआई कस्टडी खत्म होने के बाद एजेंसी ने चिदंबरम को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि उनके मुवक्किल प्रवर्तन (ईडी) के सामने सरेंडर के लिए तैयार हैं। सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जाना चाहिए।
सीबीआई ने सभी सवाल पूछ लिएं। वे ईडी की कस्टडी में जाने को तैयार हैं। सिब्बल ने न्यायिक हिरासत का विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल पर जांच को प्रभावित करने या उसमें किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने का कोई आरोप नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर 'कांग्रेस फाइल्स' लॉन्च की, यहां पढ़ें
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope