नई दिल्ली । भारतीय स्टार्टअप इस साल बड़ी फंडिंग यानी 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश जुटाने में कामयाब रहे हैं। इसकी वजह कंपनियों का ग्रोथ के साथ मुनाफे कमाने पर फोकस को माना जा रहा है जिसके निवेश स्टार्टअप पर जमकर दांव लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्टार्टअप कंपनियों ने 2024 में अब तक 13 राउंड में 100 मिलियन डॉलर या उससे अधिक की फंडिंग जुटाई गई है। इनमें जेप्टो, रेपिडो, लेंसकार्ट, फ्लिपकार्ट, मीशो और फार्मईजी जैसी कंपनियों के नाम हैं। क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो की ओर से 2024 में दो राउंड एक अरब डॉलर (340 मिलियन डॉलर+ 665 मिलियन डॉलर) की फंडिंग जुटाई गई है।
कंपनी ने आखिरी 340 मिलियन डॉलर की फंडिंग 5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाई थी। टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी रैपिडो की ओर से 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई गई है। कंपनी का ताजा वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर है।
आईवियर सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी लेंसकार्ट की ओर भी 2024 में अब तक 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग की जुटाई जा चुकी है। कंपनी का वैल्यूएशन करीब 5 अरब डॉलर का है।
वहीं, फ्लिपकार्ट, मीशो और फार्म इजी की ओर से भी 2024 में अब तक 350 मिलियन डॉलर, 275 मिलियन डॉलर और 216 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई गई है। भारतीय स्टार्टअप आसानी से फंडिंग जुटा सके। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से आम बजट 2024-25 में एंजेल टैक्स को भी हटा दिया गया है। पिछले हफ्ते 31 घरेलू स्टार्टअप कंपनियों को 22 राउंड में 466 मिलियन डॉलर में सफलता मिली थी। इससे पहले के हफ्ते से 75 प्रतिशत अधिक थी।
--आईएएनएस
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope