नई दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो ने रविवार को कहा कि उसने आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 (टी-2) से अपना आंशिक परिचालन शुरू कर दिया है। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘12 घंटे से भी कम समय में टी-2 से 18 उड़ानों ने उड़ान भरी है, इंडिगो की सभी उड़ानें समय पर रवाना हुईं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बयान में कहा गया, ‘‘परिचालन सुगम रहे और टी-2 से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को इस कदम के बारे में पता हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए इंडिगो दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) के साथ कार्य कर रही है।’’ विमानन कंपनी ने कहा कि टर्मिनल 1 के पुनर्निर्माण के लिए डायल को समर्थन देने के लिए इंडिगो ने 6ई2000 से 6ई2999 तक की संख्या वाली उड़ानें टी-2 के लिए स्थानांतरित कर दी हैं।
--आईएएनएस
महिला आरक्षण : मोदी बोले -माताओं-बहनों ने पूर्ण बहुमत से बनाई सरकार, तभी पारित हो पाया महिला आरक्षण बिल
महिला आरक्षण पर राहुल बोले : यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति ,10 साल बाद लागू किया जाएगा
चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत 24 तक बढ़ाई
Daily Horoscope