नई दिल्ली। भारत(India) ने अमेरिका (US ) के दबाव को नजर अंदाज करते हुए आज रुस (Russia ) से R-27 मिसाइलों को खरीदने का समझौता कर लिया है। भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपए की R-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस मिसाइल का वजन 253 किलो है। R-27 को 60 किमी की रेंज तक 25 किमी की ऊंचाई से लॉन्च कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल के दिनों में भारत और रूस के बीच ये दूसरी बड़ी डील है। इससे पहले भारत ने रूस के साथ 200 करोड़ की एंटी टैंक मिसाइल डील पर हस्ताक्षर किया था। इस एंटी टैंक मिसाइल को Mi-35 अटैक चॉपर के साथ जोड़े जाने का कार्यक्रम है।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope