नई दिल्ली। भारत सरकार वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan Varthaman) को वीर चक्र ( Vir Chakra) से नवाजा जाएगा। यह सम्मान 15 अगस्त काे दिया जाएगा। इसी प्रकार, भारत सरकार बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर बम विस्फोट करने वाले पांच पायलटों को वायु सेना मेडल दिया जाएगा। इनको यह सम्मान बालाकोट हमले के बाद भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान (Pakistan) के एफ-16 (F-16) लड़ाकू विमान को मिग-21 बाइसन को मार गिराने के लिए दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत सरकार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर बम विस्फोट करने वाले पांच पायलट विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वॉर्डन लीडर राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) दिया जाएगा।
आपको बताते जाए कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। इस हमले में 40 सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले के 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप को खत्म कर दिया था।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope