• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

TIR कन्वेंशन से जुड़ा भारत, चीन के वन बैल्ट वन रोड की काट

नई दिल्ली। भारत सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के टीआईआर कन्वेंशन से जुड़ गया। इसी के साथ भारत टीआईआर कन्वेंशन से जुड़ने वाला 71वां देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र के टीआईआर कन्वेंशन से भारत को दक्षिण एशिया और उसके बाहर अपने व्यापार को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही इससे रणनीतिक व्यापारिक केंद्र बनने की भारत की संभावना में भी तेजी आएगी। ज्ञातव्य है कि टीआईआर माल परिवहन के लिए मानक है। इसका प्रबंधन विश्व सड़क परिवहन संगठन आईआरयू के हाथों में हैं। ज्ञातव्य है कि अभी तक भारत की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं को अलग-अलग देशों की ट्रांसपोर्ट और कस्टम सिस्टम के अनुरूप नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था।

अब टीआईआर से जुड़ने के बाद भारत को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत सोमवार को टीआईआर से जुड़ गया। इस मौके पर आईआरयू के महासचिव उमबेर्टो डि प्रेटो ने कहा कि वे देशों के टीआईआर परिवार में भारत का स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह दक्षिण एशिया में परिवहन, व्यापार और विकास के सिलसिले में तालमेल एवं प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भारत को मिलेगा यह फायदा :
टीआईआर भारत को म्यांमार, थाइलैंड, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के साथ व्यापारिक समेकन में मदद करेगा। यह उसे ईरान में चाबहार बंदरगाह के मार्फत अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारे में मालढुलाई और अफगानिस्तान एवं तेल समृद्ध यूरेशिया क्षेत्र तक माल परिवहन में भी सहायता पहुंचाएगा। साथ ही इससे भारत के व्यापार पर दूरगामी असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India wants to be a trade, transit hub, inks UN pact in bid to counter Chinas OBOR
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: united nations tir convention, india, international customs transit system, transit hub, un pact, chinas obor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved