नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देने के मुद्दे को भारत ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के समक्ष उठाया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब के 28-29 अक्टूबर के दौरे के लिए उनके विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने यह इजाजत मांगी थी जिसे पाकिस्तान ने रविवार को नामंजूर कर दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान द्वारा मनाए जा रहे काला दिवस के साथ एकजुटता दर्शाने को लेकर यह फैसला लिया गया।
पाकिस्तान द्वारा फिर एक बार फिर वीवीआईपी के विशेष विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं देने के फैसले पर भारत ने खेद जताया है। एक सूत्र ने बताया, भारत ने विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं देने का मसला इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के समक्ष उठाया है।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope