नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर चीन की आपत्ति को खारिज कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि राज्य हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हम चीनी आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। भारतीय नेता नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश राज्य की यात्रा करते हैं जैसे वे भारत के किसी अन्य राज्य में करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग है और हमेशा बना रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बयान में आगे कहा गया है कि इस तरह की यात्राओं पर आपत्ति करना उचित नहीं है और उपरोक्त वास्तविकता को नहीं बदलेगा।
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबिथू से सोमवार को चीन को स्पष्ट संदेश में शाह ने कहा था कि कोई भी भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नजर डालने और हमारी एक इंच जमीन पर कब्जा करने का साहस नहीं कर सकता।
--आईएएनएस
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope