नई दिल्ली। चीन द्वारा डोकलाम के नजदीक रेलवे सुविधा और हैलीपैड बनाने की खबरों के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि चीन की हर हरकत पर भारत नजर बनाए बनाया हुआ है। निर्मला सीतारमण रविवार को उत्तराखंड के सीएम आवास के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंची। उन्होंने शौर्य दिवस के मौके पर सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में एनडीए और सीडीएस में चुने गए युवाओं को सम्मानित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय सेना डोकलाम में हर हलचल पर मुस्तैदी से निरीक्षण कर रही है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री ने कहा, हम सतर्क हैं और डोकलाम में किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए तैयार हैं। सेना के आधुनिकीकरण के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हम क्षेत्रीय प्रभुता का पूरा ख्याल रख रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले ने कहा था कि भारतीय सीमा पर यथास्थिति में बदलाव करने के चीन के किसी भी प्रयास से एक और डोकलाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
गौतम ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने का सर्वोत्तम उपाय स्पष्ट और खुलकर बातचीत करना है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निग पोस्ट को दिए साक्षात्कार में बंबावले ने कहा, दोनों देशों के बीच सीमा निर्धारण न होना (अन-डेमारकेटेड) एक गंभीर समस्या है और दोनों देशों को तत्काल अपनी सीमाओं को पुनर्निधारण की जरूरत है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संपर्क से समर्थन अभियान के दूसरे दिन नई दिल्ली में किया संवाद
आईएमडी की चेतावनी, अगले 36 घंटे में तीव्र रूप लेगा चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय'
दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में कपिल सांगवान गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार
Daily Horoscope