नई दिल्ली। तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए। पीएम मोदी और नेपाली पीएम ओली ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत नेपाल का सहयोग करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल के विकास में भारत के योगदान का लंबा इतिहास रहा है और मैंने प्रधानमंत्री ओली को आश्वस्त किया है कि यह भविष्य में भी यह योगदान जारी रहेगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम नेपाल के साथ जलमार्ग और रेलवे में सुधार करेंगे। इसके लिए आज विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि हमारे मजबूत संबंध हैं इसलिए जब सुरक्षा की पहल की बात आती है तो हमारी खुली सीमाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू (नेपाल) को भारत के साथ एक नई रेलवे लाइन की दिशा में काम करने के लिए सहमत हुए हैं। वहीं, नेपाल के पीएम ने मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली का शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। फरवरी में सत्ता में वापस आने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए ओली का उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। ओली, उनकी पत्नी राधिका शाक्य और 54 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचा। शुक्रवार शाम उन्होंने मोदी से उनके आधिकारिक निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। यहां स्थित नेपाली दूतावास के मुताबिक, ओली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की और नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा पर की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज जब खतरे ग्लोबल हैं, तो उनसे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए : पीएम मोदी
नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के गिरिराज ने इंदिरा गांधी स्मारक वापस लौटाने की मांग की
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
Daily Horoscope