नई दिल्ली। भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बढक़र 4.7 फीसदी हो गई। इससे पहले दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी वृद्धि दर पिछली तिमाही से बढक़र 4.7 फीसदी हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिलहाल दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण मंदी जैसा माहौल है। ऐसे में माना जा रहा था कि इस तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। लगातार 6 तिमाही के बाद ऐसा हुआ है जब इसमें सुधार देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 8, दूसरी तिमाही में 7, तीसरी तिमाही में 6.6 और चौथी में 5.8 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में यह दर 5 और दूसरी तिमाही में 4.5 फीसदी थी।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में इंडिया गेट, संसद भवन समेत अन्य स्थानों पर जगमग सजावट, देखें तस्वीरें
नीतीश, तेजस्वी को मात देने में जुटी भाजपा, बन गई रणनीति, यहां पढ़ें
ईडी ने बंगाल के 8 आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली तलब किया, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope