• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत–चीन सीमा विवाद: डेमचोक में पेट्रोलिंग शुरू, कमांडर स्तर पर वार्ता जारी

India-China border dispute: Patrolling begins in Demchok, talks continue at commander level - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीछे हटने के बाद भारतीय सैनिकों ने डेमचोक पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा देपसांग में भी पेट्रोलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। सैन्य अधिकारियों की तरफ से बुधवार को इस बात की पुष्टि की गई थी कि सभी विवादित क्षेत्रों से दोनों ही देशों के सैनिक पीछे हट चुके हैं। अब विधिवत रूप से पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद गुरुवार को दीपावली के मौके पर दोनों ही देशों के सैनिक इस मौके पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए दिखे थे। दोनों ही देशों के सैनिकों के एलएसी से पीछे हटने के कदम को भारत चीन के रिश्तों के बीच आए नरमी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। सैन्य सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की थी कि इस कवायद के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 2020 से पहले वाली स्थिति बहाल हो जाएगी।
वहीं अब दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने के बाद वेरिफिकेशन की कवायद जारी है। फिलहाल, कमांडर स्तर पर दोनों के बीच वार्ता का सिलसिला जारी रहेगा।
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा, “भारत और चीन के बीच हुए समझौते को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस संबंध में पिछले कई हफ्तों से वार्ता का सिलसिला जारी था, जो कि अब समाधान की शक्ल ले चुका है।”
21 अक्टूबर 2024 को भारत ने ऐलान किया था कि पूर्व लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग को लेकर पिछले चार साल से बने गतिरोध को विराम देने के लिए चीन के साथ यह समझौता किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि दोनों देश समान और पारस्परिक सुरक्षा के सिद्धांतों के आधार पर 'जमीनी हालात' बेहतर करने के लिए आम सहमति पर पहुंच गए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India-China border dispute: Patrolling begins in Demchok, talks continue at commander level
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, line of actual control, indian soldiers, demchok, depsang, patrolling, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved