• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वन क्षेत्र के हिसाब से भारत 10वां सबसे बड़ा देश - आर्थिक सर्वेक्षण

India 10th largest country by forest area - Economic Survey - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । भारत का कुल वन क्षेत्र 2021 में 7,13,789 वर्ग किमी था, जो 2011 की तुलना में 3.14 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है, जबकि यह दुनिया में वन क्षेत्र का दसवां सबसे बड़ा देश बना हुआ है। यह बात आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 में कही गई। रूस, ब्राजील, कनाडा, अमेरिका और चीन 2020 में वन क्षेत्र के हिसाब से शीर्ष पांच सबसे बड़े देश हैं, जबकि भारत दसवां सबसे बड़ा देश है। 2020 में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24 प्रतिशत भाग वनों से आच्छादित है, जो विश्व के कुल वन क्षेत्र का दो प्रतिशत है। शीर्ष 10 देशों में विश्व के वन क्षेत्र का 66 प्रतिशत हिस्सा है। इन देशों में से, ब्राजील (59 प्रतिशत), पेरू (57 प्रतिशत), कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (56 प्रतिशत), और रूस (50 प्रतिशत) में उनके कुल भौगोलिक क्षेत्र का आधा या अधिक भाग वनों के अधीन है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत ने पिछले एक दशक में अपने वन क्षेत्र में काफी वृद्धि की है। यह 2010 से 2020 के बीच वन क्षेत्र में औसत वार्षिक शुद्ध लाभ में विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है, इस अवधि के दौरान हर साल औसतन 2,66,000 हेक्टेयर अतिरिक्त वन क्षेत्र जोड़े जाते हैं।
2021 में भारत का कुल वन क्षेत्र 7,13,789 वर्ग किमी था, जो 2011 की तुलना में वन क्षेत्र में 3.14 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है, जो 2011 में देश के भौगोलिक क्षेत्र के 21.05 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 21.71 प्रतिशत हो गया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India 10th largest country by forest area - Economic Survey
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: economic survey, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved