नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कांग्रेस के खाते में 170 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी आने के आरोप में पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार हैदराबाद की एक कंपनी से कांग्रेस के खाते में काला धन आने का आरोप है। कांग्रेस ने इस संबंध में अभी तक विभाग को दस्तावेज नहीं दिए हैं इसलिए यह नोटिस जारी किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही कंपनी के एक कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो भी नहीं आया। पिछले दिनों विभाग द्वारा की गई छापेमारी में पता चला कि कंपनी ने 170 करोड़ रुपए कांग्रेस को हवाला के जरिये भेजा है। कंपनी ने यह राशि सरकार से फर्जी बिल लगाकर ली। इस कंपनी के पास कई सरकारी प्रोजेक्ट हैं।
कंपनी ने 150 करोड़ रुपए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को भी भेजे। उन्हें भी जल्दी ही नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पहले 4 नवंबर को भी इस मामले में नोटिस दिया गया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई भी विभाग के सामने पेश नहीं हुआ। कांग्रेस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की, देखें तस्वीरें
यूपी के मैनपुरी में ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 5 घायल
असम में जंगली हाथी के हमले में तीन की मौत
Daily Horoscope