• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

इस मामले में सबको पछाडक़र पहले नम्बर पर है पुणे शहर, टॉप 10 में नहीं...

नई दिल्ली। भारत में रहने के मामले में प्रमुख शहरों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। निवास करने के मामले में सबसे अच्छा शहर पुणे को माना गया है, देश की राजधानी दिल्ली को 65 वां नम्बर दिया है। केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी जीवन सुगमता सूचकांक में नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे नम्बर पर रखा गया है। निवास के लिए बेहतरीन टॉप दस में रखे गए शहरों में महाराष्ट्र के तीन शहरों को जगह मिली है।

इसमें मुख्य बात यह रही है कि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडू राज्य के शहरों का नाम टॉप दस में जगह नहीं मिली है। मंत्रालय ने 111 बड़े शहरों में रहने वालों के बारे में एक सूची जारी कर दी गई है। इसमें निवास करने को ध्यान में रखकर राजधानी दिल्ली काफी पीछे रह गई है। इस वर्ष दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर न्यायालय ने भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया था। टॉप 10 शहरों की सूची में पहला स्थान पुणे, दूसरा स्थान नैवी मुम्बई, तीसरा स्थान गैटर मुम्बई, चौथे स्थान नम्बर पर तिरुपति, पांचवें नंबर पर चंडीगढ़, छठे नंबर पर ठाणे, 7वें नंबर पर रायपुर, आठवें नंबर पर इंदौर, नौवें नंबर पर विजयवाड़ा और दसवें नंबर पर भोपाल है।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि जीवन सुगमता सूचकांक चार मानदंडों-शासन, सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक एवं भौतिक अवसंरचना पर आधारित किए गए है। चेन्नै को 14वां और नई दिल्ली को 65 वां स्थान मिला है। पुरी ने बताया कि कोलकाता ने सर्वेक्षण में भाग लेने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहले 116 शहरों को शामिल करने की प्रस्तावित योजना थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In this case, on the back of all, the first number is Pune city, not top 10 ...
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pune city, uttar pradesh, tamilnadu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved