नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की तरफ से लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को उप-राष्ट्रपति के खारिज किए जाने के बाद दो वरिष्ठ जजों ने चिट्ठीलिखकर फुल कोर्ट बुलाए जाने की मांग की है। जस्टिस रंजग गोगोई और मदन लोकुर ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को चिट्ठी लिखकर संस्थागत मुद्दों और सुप्रीम कोर्ट के भविष्य पर चर्चा के लिए फुल कोर्ट बुलाए जाने की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अग्रेेंजी अखबार के मुताबिक दोनों जजों ने इन मुद्दों पर चर्चा के लिए कोर्ट के सभी 25 जजों की बैठक बुलाए जाने की मांग की है। खबरों के मुताबिक अभी तक सीजेआई ने हालांकि इस चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है। सीजेआई की तरफ से सभी जजों की फुल बेंच तभी बुलाई जाती है, जब न्यायपालिका से जुड़े जनहित के मामले की सुनवाई होनी होती है।
गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट के चार वरिष्ठतम जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई पर न्यायिक प्रशासन में अनियमितता का आरोप लगाया था। इसके बाद एक चौंकाने वाली घटना के तहत कांग्रेस ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव सौंपा था। हालांकि उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope