नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दो फाड़ होती नजर आ रही है। आप विधायक अमानतुल्ला खान ने आखिरकार आप की पीएसी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले खान के आरोपों से नाराज कुमार विश्वास ने पार्टी की पीएसी की बैठक में जाने से इनकार कर दिया था। कुमार को मनाने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया उनके घर गए, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुमार अमानतुल्ला खान को पीएसी से निकालने पर अड़े रहे।
पार्टी के 37 विधायकों ने मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर किया जाए। पार्टी में मचे इस घमासान के बीच अब पार्टी विधायक अलका लांबा भी कूद पड़ी हैं। अलका ने कहा है कि अगर किसी को कोई भी बात रखनी है तो उसे पार्टी प्लेटफॉर्म में ही रखना चाहिए। अमानतुल्ला खान के पास अगर कोई सबूत हैं तो उन्हें पार्टी नेताओं के सामने रखने चाहिए, लेकिन अगर ये बातें हवा में की गई हैं, तो उन पर कार्रवाई बनती है। अलका ने कहा कि मंत्रियों से कई लोग मिलते हैं, इसमें कोई मजाक नहीं है।
बता दें कि ओखला इलाके से विधायक अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वार पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा था कि वह करोड़ों रुपये देकर आप विधायकों को तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, केजरीवाल ने कुमार विश्वास में भरोसा जताते हुए कहा कि उनमें और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है, वह उनके छोटे भाई जैसे हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल को यह भी बताया कि दोनों के बीच घरेलू रिश्ते हैं।
अलका ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वास ने जो बात कही है, उसे अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकारा है। उनकी बातों पर काम भी हो रहा है। अलका लांबा के अलावा बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने भी अमानतुल्ला खान के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। संजीव झा ने कहा कि पार्टी ने जो आंदोलन शुरू किया है, ऐसे बयानों से उस आंदोलन की दिशा खराब हो रही है। पंजाब के कई विधायकों ने भी अरविंद केजरीवाल को अमानतुल्ला के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग है। लगभग दो दर्जन विधायकों ने यह मांग उठाई है।
क्या है चिट्ठी में?
नया संसद भवन 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है: पीएम मोदी
संसद लोगों की आवाज है, पीएम उद्घाटन को समझ रहे हैं राज्याभिषेक : राहुल गांधी
रेसलर्स को हिरासत में लेने का मामला : छात्र संगठनों ने जनपथ मार्ग ब्लॉक किया
Daily Horoscope