नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सवाल उठाए
तो सरकार की ओर से जवाब देने के लिए उनके ही पुत्र जयंत सिन्हा आए। जयंत
सिन्हा पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम
ने आर्थिक नीति पर उनकी सफाई की तुलना पीआईबी प्रेस रीलिज से की है। चिदंबरम
ने ट्वीट कर कहा, टाइम्स ऑफ इंडिया में जयंत सिन्हा का लेख ऐसा लगता है
जैसे पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) की प्रेस रीलिज है। उन्हें पता होना
चाहिए कि प्रशासनिक परिवर्तन संरचनात्मक सुधार नहीं होते। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद
चिदंबरम ने इसके बाद कई ट्वीट लगातार कर पूछा कि आर्थिक विकास में गिरावट
के क्या कारण है। उन्होंने पूछा है, अगर जयंत सिन्हा सही है तो 5 तिमाहियों
में जीडीपी के गिरने का क्या कारण है। चिंदबरम ने लिखा है, अगर जयंत
सिन्हा सही है तो निजी निवेश में बढ़ोतरी, इंडस्ट्री की क्रेडिट ग्रोथ में
कमी के क्या कारण है। इसके अलावा उन्होंने पूछा है कि अगर जयंत सिन्हा सही
है तो बिजली प्लांट लोड फैक्टर के 50-60 फीसदी होने के बावजूद बिजली की
मांग क्यों कम है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope