नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा
में बुधवार को पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव
डिवाइस (आइईडी) बरामद किया गया। पुलवामा के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ये
जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों को
खुफिया जानकारी मिली थी। इसी इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें
करीब 25-30 किलोग्राम का आइईडी बरामद किया गया। ये आइईडी पुलवामा के
सर्कुलर रोड पर तहब क्रोसिंग के पास मिला है। सुरक्षाबलों के मुताबिक 15
अगस्त के पहले एक बड़ी त्रासदी टाल दी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके पर पुलवामा पुलिस,
सीआरपीएफ और बम स्क्वाड को बुलाया गया। फिलहाल आइईडी को निष्क्रिय कर दिया
गया है। पुलवामा पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ द्वारा अब पूरे इलाके में सर्च
ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के पहले
सुरक्षाबलों की ये बड़ी कामयाबी कही जा रही है।
जम्मू कश्मीर पुलिस
और सुरक्षाबलों द्वारा 15 अगस्त को देखते हुए इलाके में लगातार पेट्रोलिंग
की जा रही है, ताकि आतंकी किसी नापाक मंसूबों को अंजाम ना दे पाएं।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope