नई दिल्ली। पनामा पेपर्स का खुलासा करने वाले अखबार ने अब ब्लैक मनी को लेकर बडा खुलासा किया है। जर्मनी के अखबार जीटॉयचे साइटुंग यह खुलासा किया है। इसमें 96 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर इंटरनेशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने पैराडाइज पेपर्स नामक दस्तावेजों की छानबीन की है। पैराडाइज पेपर्स के जरिए उन फर्मों और फर्जी कंपनियों का खुलासा किया गया है जो पूरे विश्व में अमीर और ताकतवर लोंगों का पैसा विदेश भेजने में सहायता करते हैं। इसमें 1.34 करोड दस्तावेज शामिल हैं। पनामा की तरह ही पैराडाइज पेपर्स में भी कई भारतीय, राजनेताओं, अभिनेताओं और कारोबारियों के नामों का खुलासा हुआ है। इंटरनेशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में 714 भारतीयों के नाम शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं पूरी लिस्ट में कुल 180 देशों के नाम हैं। भारत इस इस लिस्ट में 19वें नंबर पर है। पैराडाइज पेपर्स की लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन और केन्द्र सरकार में विमानन राज्स मंत्री जयंत सिन्हा का नाम भी शामिल है। लिस्ट में अमिताभ बच्चन के बरमूडा में एक कंपनी में शेयर्स होने का भी खुलासा हुआ है। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का नाम राजनीति में आने से पहले ओमिड्यार नेटवर्क में साझीदारी को लेकर सामने आया है।
पैराडाइज पेपर्स में जिन दस्तावेजों की छानबीन की गई है, उनमें से ज्यादातर दस्तावेज बरमूडा की एक लॉ फर्म ऐपलबाय के हैं। ऐपलबाय 119 साल पुरानी फर्म है। य फर्म वकीलों, अकाउंटेंट्स, बैंकर्स और अन्य लोगों के नेटवर्क की एक सदस्य है।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope